रुद्रपुर/लक्सर/सोमेश्वर:कृष्ण जन्माष्टमी इस साल 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने रात 12 बजे जन्म लिया था. भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए मंदिरों और कृष्ण भक्तों के घरों में जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में देवभूमि के मंदिर भी सज गए हैं. प्रदेशभर में जगह-जगह मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सज गए हैं.
श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी को लेकर रुद्रपुर जिले में अभी से धूम मची हुई है. रूद्रपुर के सबसे बड़े और प्राचीन मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. श्रीकृष्ण राधा मंदिर को विशेष तरीके से सजाया गया है. मंदिर समिति के पदाधिकारी ने कहा कि रुद्रपुर के लक्ष्मी नारायण की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी. तब से लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व ही यहां पर भगवान श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन शुरू हो जाता है.
वहीं, शहर में कई सामाजिक संस्थाओं और कलाकारों द्वारा सुंदर झाकियां निकाली जाएंगी. 23 अगस्त की सुबह से भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन शुरू हो जाएंगे.