उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नगर आयुक्त से अभद्रता करना पूर्व मंत्री को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

रुद्रपुर नगर निगम में फड़ व्यापारियों ने पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया. जहां पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ पर नगर आयुक्त के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है.

पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Aug 9, 2019, 10:59 AM IST

रुद्रपुर:फड़ व्यापारियों ने गुरुवार को पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया. जहां पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ पर नगर आयुक्त के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट ने पूर्व मंत्री समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि फड़ व्यापारी और पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ रुद्रपुर मुख्य बाजार में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से नाराज थे. जिसको लेकर फड़ व्यापारियों और पूर्व मंत्री ने नगर निगम में प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर आयुक्त उनसे बातचीत करने बाहर आए, लेकिन पूर्व मंत्री तिलक राज बहेड़ अपना आपा खो बैठे और नगर आयुक्त से अभद्रता करते हुए गाली गलौच पर उतारू हो गए.

पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

पढ़ें:विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, पति के हाथ की कटी नस

वहीं, उप नगर आयुक्त ने पूर्व मंत्री तिलक राज बहेड सहित 100 से 150 अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिसमें पूर्व मंत्री समेत अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, राजकीय कार्य के दौरान अभद्र व्यवहार और उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाने के आदेश में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है.

कोतवाल केसी भट्ट ने कहा कि उप नगर आयुक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details