रुद्रपुर: प्रदेश में नये मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भी सड़क हादसो पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला नैनीताल रोड से सामने आया है. जहां एक एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस घटना में कार चालक को गंभीर चोट आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल कार चालक को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
रुद्रपुर की नैनीताल रोड पर कल देर रात एक बलिनो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में कार चालक राजा के पैरों में गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा कि कल देर रात एसपी इंटरप्राइजेज के मालिक राजा रुद्रपुर से अपने घर लौट रहे थे. तभी नैनीताल रोड के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर को पार करते हुए एक पेड़ से जा टकराई.