उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, चालक अस्पताल में भर्ती - Rudrapur Accident News

रुद्रपुर की नैनीताल रोड पर कल देर रात एक बलिनो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में कार चालक राजा के पैरों में गंभीर चोट आई है.

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार.

By

Published : Oct 13, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 5:07 PM IST

रुद्रपुर: प्रदेश में नये मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद भी सड़क हादसो पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला नैनीताल रोड से सामने आया है. जहां एक एक कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इस घटना में कार चालक को गंभीर चोट आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल कार चालक को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार.

रुद्रपुर की नैनीताल रोड पर कल देर रात एक बलिनो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. कार की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में कार चालक राजा के पैरों में गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा कि कल देर रात एसपी इंटरप्राइजेज के मालिक राजा रुद्रपुर से अपने घर लौट रहे थे. तभी नैनीताल रोड के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर को पार करते हुए एक पेड़ से जा टकराई.

पढ़ें-अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला जल्द, बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं, इस मामले में कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि कल देर रात लगभग 11 बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details