उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रावण बने BJP विधायक के बिगड़े बोल, सीता माता पर की अमर्यादित टिप्पणी

रुद्रपुर में होने वाली रामलीला में बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने रावण के अभिनय के दौरान माता सीता के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. जिसके बाद से ही संत समाज में आक्रोश है.

रामलीला में बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल.

By

Published : Oct 1, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:36 PM IST

रुद्रपुर: हमेशा से ही मीडिया में सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में आ गये हैं. इस बार राजकुमार ठुकराल रामलीला में खेले जाने वाले रावण के पाठ को लेकर चर्चाओं में हैं. रावण का पात्र निभाते हुए राजकुमार ठुकराल सीता-रावण के संवाद में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जिसका संत समाज ने विरोध किया है. संत समाज ने भाजपा विधायक ठुकराल को तथाकथित रावण बताते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह से अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है वो नाकाबिले बर्दाश्त है.

रामलीला में बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल.

दरअसल, 28 सितम्बर की रात को बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में साधु रावण का अभिनय किया था. इस दौरान सीता हरण से पहले सीता-रावण संवाद चल रहा था. जैसे ही सीता माता रावण को अपना परिचय देती हैं वैसे ही साधु रावण के भेष में बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उन्हें बीच में ही रोक देते हैं. बीजेपी विधायक के अमर्यादित शब्दों पर अब संत समाज गुस्से में है.

पढ़ें-उफनती नदी के बीच टॉपू पर फंसे महिला समेत तीन बच्चे, चार घंटे तक अटकी रही सांसें

राजकुमार ठुकराल द्वारा रावण के भेष में इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल से साधु संत में आक्रोश है. साधु संत समाज से श्री श्री 108 बाबा शिवानंद जी महाराज भाजपा विधायक ठुकराल को तथाकथित रावण बताया. उन्होंने कहा कि रावण ने मां सीता का हरण उन्हें छुए बिना किया था. उन्होंने बताया कि किसी भी रामायण या किसी भी ग्रन्थ में इस तरह के शब्दों का कहीं ही भी जिक्र नहीं है जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details