उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

PM मोदी की रैली की तैयारियों में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता, अजय भट्ट और धन सिंह ने लिया मैदान का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील को लेकर 14 से 16 फरवरी को रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी की जनसभा के लिए एफसीआई गोदाम के सामने (मोदी ग्राउंड) को चुना गया है

बीजेपी नेताओं ने लिया मैदान का जायजा

By

Published : Feb 7, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Feb 7, 2019, 7:42 AM IST


रुद्रपुर: जिला प्रशासन 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने भी पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में राज्य मंत्री धन सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला सहित जिले के आला अधिकारियों के साथ बीजेपी के जिला पदाधिकारियों ने रैली मैदान का जायजा लिया.


जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील को लेकर 14 से 16 फरवरी को रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी की जनसभा के लिए एफसीआई गोदाम के सामने (मोदी ग्राउंड) को चुना गया है. पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल व विधायक कार्यक्रम स्थल पहुंचे.


रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा मैदान में कितने लोगों के बैठने की व्यवस्था है इसे लेकर भी उन्होंने जानकारी ली. अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जाएगा. अजय भट्ट ने उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनाव में लोग बीजेपी के पक्ष में मतदान करेंगे. जिससे प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी भारी मतो से जीतेगी.

Last Updated : Feb 7, 2019, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details