उधम सिंह नगर: शहर में राहगीरों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान दिन-रात चौराहों पर खड़े रहते है. यातायात में तैनात सिपाही को प्रशासन द्वारा रेडियम जैकेट, इलोक्ट्रॉनिक रॉड जैसी कई तरह के उपकरण दिए जाते हैं. लेकिन उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय की ये तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है.
उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इंद्रा चौक, डीडी चौक और परशुराम चौक पर यातायात पुलिस पर तैनात तो थे, लेकिन न ही उनके पास रेडियम जैकेट थी, न ही इलोक्ट्रॉनिक रॉड और न ही चौराहों पर खड़े होने के लिए किसी तरह के पोस्ट का इंतजाम. ऐसे में कभी इधर तो कभी उधर भागते जवानों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.