उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रियलिटी चेकः किसे मानें सही, चौराहों पर तैनात जवान या एएसपी पींचा की बात - ट्रैफिक के उपकरण

उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बिना उपकरणों के यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं पुलिस.

बिना उपकरणों के यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं पुलिस

By

Published : Mar 3, 2019, 8:17 PM IST

उधम सिंह नगर: शहर में राहगीरों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान दिन-रात चौराहों पर खड़े रहते है. यातायात में तैनात सिपाही को प्रशासन द्वारा रेडियम जैकेट, इलोक्ट्रॉनिक रॉड जैसी कई तरह के उपकरण दिए जाते हैं. लेकिन उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय की ये तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है.

बिना उपकरणों के यातायात व्यवस्था संभाल रहे हैं पुलिस

उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इंद्रा चौक, डीडी चौक और परशुराम चौक पर यातायात पुलिस पर तैनात तो थे, लेकिन न ही उनके पास रेडियम जैकेट थी, न ही इलोक्ट्रॉनिक रॉड और न ही चौराहों पर खड़े होने के लिए किसी तरह के पोस्ट का इंतजाम. ऐसे में कभी इधर तो कभी उधर भागते जवानों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

पढ़ें:देहरादून: फर्जी संस्थाओं के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, कार्रवाई के आदेश

वहीं इस मामले में एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि यातायात में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को रेडियम जैकेट, रॉड और कई अन्य उपकरण दिए गए हैं. लेकिन जवानों द्वारा उसे प्रयोग नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यातायात में तैनात जवानों को उपकरणों के प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details