रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में 10 रुपये देने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है.
पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में बताया गया है कि बुधवार रात कोतवाली क्षेत्र निवासी सात साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी बीच कोतवाली क्षेत्र का निवासी रिंकू उसके पास पहुंचा. उसने बच्ची को 10 रुपये का लालच दिया. जिसके बाद वो उसे अपने साथ कमरे में ले गया. जहां वह उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड: तीर्थपुरोहितों का सरकार को अल्टीमेटम, पहले विधानसभा घेराव, फिर लड़ेंगे 15 सीटों पर चुनाव
बच्ची के रोने की आवाज पर परिजन सहित आसपास के लोग वहां जमा हो गये. लोगों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया. बच्ची ने बताया कि वह उसके साथ गलत काम कर रहा था. घटना की सूचना पर रम्पुरा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची. बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें-परिसंपत्ति विवाद पर CM धामी से बोले हरीश रावत, खाली हाथ मत आइए
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.