उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड: 9 सितंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, सुरक्षा के मद्देनजर किए गए पुख्ता इंतजाम - 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे

जिले के पांच राजकीय महाविद्यालयों में 9 सितंबर को छात्र संघ चुनाव होने हैं. ऐसे में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने व शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी.

By

Published : Sep 8, 2019, 6:16 PM IST

रुद्रपुर:जनपद के पांच महाविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर गई हैं. जिला मुख्यालय रूद्रपुर का सरदार भगत सिंह महाविद्यालय सोमवार को छावनी में तब्दील रहेगा. 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें 3 प्लाटून पीएसी, दरोगाओं और 4 थानों की पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:खटीमा में चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा, लोगों को किया जा रहा जागरूक

बता दें कि 9 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. ऐसे में महाविद्यालय को छावनी में तब्दील किया जाएगा. कल होने वाले छात्र संघ चुनाव में 5,745 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 3,431 छात्राएं व 2,314 छात्र अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी.

वहीं, महाविद्यालय में 8 पदों के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. साथ ही चुनाव के लिए महिला पीएसी, 23 सब इंस्पेक्टर, 2 कोतवाल, 2 एसओ तैनात किए जाएंगे. रूद्रपुर कोतवाली, पंतनगर थाना, ट्रांजिट कैंप थाना और किच्छा कोतवाली की फोर्स भी लगाई जाएगी. वहीं, चुनाव मामले में एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि चुनाव के दौरान कॉलेज के आस-पास 100 मीटर तक किसी भी छात्र-छात्राओं को रुकने नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा: राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 500 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम

इसके साथ ही डीडी चौक, इंद्रा चौक, गाबा चौक ओर बाटा चौक में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिणामों की घोषणा के बाद प्रत्याशियों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके बावजूद अगर कोई विजय प्रत्याशी जुलूस निकालते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details