रुद्रपुर:जनपद के पांच महाविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर गई हैं. जिला मुख्यालय रूद्रपुर का सरदार भगत सिंह महाविद्यालय सोमवार को छावनी में तब्दील रहेगा. 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें 3 प्लाटून पीएसी, दरोगाओं और 4 थानों की पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:खटीमा में चलाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा, लोगों को किया जा रहा जागरूक
बता दें कि 9 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. ऐसे में महाविद्यालय को छावनी में तब्दील किया जाएगा. कल होने वाले छात्र संघ चुनाव में 5,745 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 3,431 छात्राएं व 2,314 छात्र अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.