उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लाइसेंसी हथिरयार जमा न करने वालों के खिलाफ होगा एक्शन, कार्रवाई में जुटी पुलिस - Non-Depositors

उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीटों पर  शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में अब जिला पुलिस उन लोगों को चिह्नित करने में जुट गई है. जिन्होनें आदर्श आचार संहिता के दौरान अपने लाइसेंसी हथियार थानों में जमा नहीं कराए. उधम सिंह नगर पुलिस ऐसे ही लोगों का डाटा खंगालने में जुटी है.

आदर्श आचार संहिता के चलते असले जमा ना करने वाले लोगों को चिह्नित करने के निर्देश देते एसएसपी बरिंदर जीत सिंह.

By

Published : Apr 24, 2019, 3:33 PM IST

रुद्रपुर:देश में चल रहे 17 वें लोकसभा चुनाव के चलते, बीते 10 मार्च से ही देश के सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके चलते प्रशासन ने सभी लाइसेंसी असलाह धारकों को अपने-अपने असले थानों में जमा कराने के आदेश दिए थे. वहीं, पुलिस अब ऐसे लोगों को चिह्नित करने जा रही है, जिन्होनें अपने लाइसेंसी हाथियार थाने में जमा नहीं कराए हैं. ताकि, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

जानकारी देते एसएसपी बरिंदर जीत सिंह.

बता दें कि उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में अब जिला पुलिस उन लोगों को चिह्नित करने में जुट गई है. जिन्होनें आदर्श आचार संहिता के दौरान अपने लाइसेंसी हथियार थानों में जमा नहीं कराए. उधम सिंह नगर पुलिस ऐसे ही लोगों का डाटा खंगालने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार जिले में 10 हजार 98 असलाह धारक हैं. जिनमें से 73 लोगों ने आचार संहिता के चलते जिला निर्वाचन से असलाह रखने की अनुमति ली थी. और 9 हजार आठ सौ लोगों ने अपने असलाह जमा कराए थे. वहीं, जिले में 225 लोग ऐसे थे जिन्होंने अपने हथियार थानों में जमा नहीं करवाये. ऐसे में पुलिस अब इन लोगों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर रही है. ताकि. इसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़े:हरीश रावत ने CM त्रिवेंद्र सिंह पर कसा तंज, कहा- मुखिया की चुनाव में नहीं है कोई चर्चा

वहीं, इस मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले में लगभग 95 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं. जबकि, लगभग दो सौ से अधिक लोगों द्वारा अपने हथियार जमा नहीं किये गए हैं. जिसके चलते सभी थानों और चौकियों को अपने-अपने क्षेत्र से रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details