उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चरस तस्करों को 20 साल की कैद, दो लाख का जुर्माना

4 मार्च को कुमाऊं एसटीएफ और पुलिस टीम ने पूरनपुर के पास दोनों आरोपियों से करीब 5 किलो चरस बरामद की थी.मंगलवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 20-20 साल के कारावास की सजा सुनाते हुए दोनों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है.

चरस तस्करी के मामले में आरोपियों को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा.

By

Published : Apr 3, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Apr 3, 2019, 1:53 PM IST

रुद्रपुर:जिला न्यायालय ने चरस तस्करी के मामले में आरोपियों को 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है. कुमाऊं एसटीएफ ने बीती 4 मार्च को दोनों आरोपियों को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया था.


बता दें कि 4 मार्च को कुमाऊं एसटीएफ और पुलिस टीम ने पूरनपुर से दोनों आरोपियों के पास से करीब 5 किलो चरस बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीत कुमार और दीपक खड़का के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था.

ये भी पढे़:थोड़े कम-कम छलकाएं जाम, शराब के बढ़ गए हैं दाम

वहीं, आरोपियों ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करते हुए जिला न्यायालय को इस मामले की सुनवाई के आदेश दिए थे. मंगलवार को कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 20-20 साल के कारावास की सजा सुनाते हुए दोनों पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details