रुद्रपुर:कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. महिला ओमेक्स कॉलोनी में अपने भाई के साथ रहती थी और लम्बे समय से डिप्रेशन में चल रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका की शिनाख्त माधवी प्रमिला (50वर्षीय) के रूप में हुई है. जो मूलरूप तेलंगाना की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि माधवी का अपने पति से विवाद के चलते तलाक हो चुका था. जिसके बाद से वह अपने भाई राजेश कुमार के साथ रुद्रपुर में रहती थी और मानसिक रूप से परेशान चल रही थी.