रुद्रपुर: जिले के अग्रसेन चौक पर एक दुकान में भीषण आग लग गई. आस-पास के लोगों ने किसी तरह आग पर जब तक काबू पाया. लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान जसकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकान स्वामी की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि अज्ञात कारणों के चलते रुद्रपुर के भारत टेलीकॉम दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामाना जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. दुकान स्वामी मोनू कुकरेजा ने बताया कि सुबह मोबाइल की दुकान में धुआं उठता दिखाई दिया. रास्ते से गुजर रही एक महिला ने दुकान स्वामी को फोन पर आग लगने की सूचना दी.