उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लुटेरों पर भारी पड़ा रुद्रपुर का साहसी मकान मालिक, तमंचा भी छीना - Udham Singh Nagar Crime News

उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय में एक साहसी मकान मालिक ने न केवल लूट की वारदात को होने से टाल दिया, बल्कि बदमाशों का तमंचा भी छीन लिया. ये घटना रुद्रपुर मॉडल कॉलोनी की है.

rudrapur robbery news
रुद्रपुर अपराध समाचार

By

Published : May 16, 2022, 7:12 AM IST

Updated : May 16, 2022, 8:45 AM IST

रुद्रपुर:शहर मेंलूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों को मकान मालिक ने घेर लिया. साहसी मकान मालिक ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों का तमंचा भी छीन लिया. इस अप्रत्याशित पलटवार से बदमाश घबरा गए. मकान मालिक को भारी पड़ते देख बदमाश उल्टे पांव भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही मकान मालिक ने बदमाशों को घेर कर तमंचा छीन लिया. शोर होने पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये. जिसके बाद बदमाश खुद को घिरता देख फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में शराब के ठेके पर हुई नोकझोंक बनी जानलेवा, एक शराबी ने की दूसरे की हत्या

रुद्रपुर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों से गृह स्वामी ने जान की परवाह किए बिना मुकाबला किया. साहसी और हिम्मती मकान मालिक ने बदमाशों का तमंचा छीन लिया. इस दौरान मकान मालिक लगातार शोर भी मचाता रहा. शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आते देख बदमाशों के होश उड़ गए. बदमाशों ने फिर वहां से भागने में ही भलाई समझी.

लूट के प्रयास और मकान मालिक की बहादुरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना रुद्रपुर शहर के मॉडल कॉलोनी की है. किड्स प्लेनेट स्कूल के स्वामी अमित कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की शनिवार की रात्रि में तीन बदमाश लूट की नीयत से उनके घर में दीवार कूदकर घुस आये थे. लुटेरों ने मेन स्विच बन्द कर दिया था. इससे बिजली गुल हो गई. अमित कुमार ने बताया कि जब उन्होंने उठकर देखा तो आस पड़ोस की बिजली आ रही थी.

ये भी पढ़ें: 35 लाख की स्मैक के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

तभी तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तमंचा तान दिया. उन्होंने जान की परवाह किए बिना बदमाशों का मुकाबला किया. इस दौरान तमंचा छीन कर शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए. लोगों को आते देख बदमाश खेतों की ओर भाग गए. उन्होंने पुलिस को फोन किया तो पुलिस आ गयी. जिसके बाद बदमाशों से लूटा तमंचा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अमित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक बिना नम्बर वाली कार ने उनको टक्कर मार दी थी. उसके बाद अब यह घटना हुई है. इस कारण उनको अपनी जान व माल का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : May 16, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details