रुद्रपुर:कोतवाली के रम्पुरा चौकी क्षेत्र में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस मौत की वजह अत्यधिक ठंड या बीमारी मान रही है. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.
जिला मुख्यालय रुद्रपुर के श्मशानघाट सड़क किनारे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक मृतक दिमागी रूप से विक्षिप्त था और लंबे समय से रुद्रपुर बाजार में घुमा करता था.