खटीमा:उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जनपद के सितारगंज में एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना जांच में 55 छात्र छत्राएं कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव छात्र छात्राओं को उनके घरों पर आइसोलेट कर दिया है. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव छात्र छात्राओं के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने में जुटा है.
जीएस कॉन्वेंट के छात्र कोरोना संक्रमित:कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को सितारगंज में एक प्राइवेट स्कूल जीएस कॉन्वेंट स्कूल के 55 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए. छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव आए सभी छात्रों को उनको उनको घरों पर ही आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
55 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित ये भी पढ़ें:
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, प्रदेश में 1413 नए केस के साथ आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार वैक्सीन लगाने के दौरान किया टेस्ट: सितारगंज के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सितारगंज क्षेत्र में प्रदेश की तरह 15 से 18 साल के स्कूली छात्र छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके तहत सात जनवरी को जीएस कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले 352 छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन किया जाना था. सात जनवरी को विद्यालय में वैक्सीनेशन के लिए मात्र 155 छात्र छात्राएं पहुंचे.
होम आइसोलेट किए गए सभी छात्र: स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन से पूर्व छात्र छात्राओं का कोरोना टेस्ट किया गया था. इसकी रविवार शाम को रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के अनुसार 55 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए सभी स्कूली छात्रों को उनके घरों पर आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनका उपचार भी शुरू किया जा रहा है.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 505 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 3, चमोली में 34, चंपावत में 12, हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी गढ़वाल में 147, पिथौरागढ़ में 8, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 22, उधम सिंह नगर में 203 और उत्तरकाशी में 8 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में रविवार को 30,303 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 65,84,606 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 2,94,480 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.