उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - सिडकुल

ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के सिडकुल क्षेत्र में देर रात स्क्रैप की दो दुकानों सहित टायर सर्विस की एक दुकान में भीषण आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना दमकल को दी गई.

तीन दुकानों में लगी आग.

By

Published : Mar 22, 2019, 12:39 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र के सिडकुल क्षेत्र में देर रात स्क्रैप की दो दुकानों सहित टायर सर्विस की एक दुकान में भीषण आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना दमकल को दी गई. हालांकि, जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तबतक तीनों दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. वहीं, पुलिस दुकानों में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

तीन दुकानों में लगी आग.

घटना सिडकुल स्थित ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की है. जहां देर रात दो स्क्रैप और एक टायर रिपेयर की दुकान में आग लग गई. दुकानदार का कहना है कि उन्हें करीब 3 बजे चौकीदार से इस घटना का पता चला. जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. लेकिन जबतक फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. तबतक तीनों दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

वहीं, दुकान मालिक प्रिंस ने बताया कि देररात एपी ट्रेडर्स, नैनीताल ट्रेडर्स और गुरु कृपा टायर्स सर्विस सेंटर तीनों दुकानों में आग लग गई थी. आग से लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है. जबकि, अभीतक दुकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details