उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

Uttarakhand Election: मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम - मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

जनपद उधम सिंह नगर की 9 और नैनीताल की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां को अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है.

polling parties leave
polling parties leave

By

Published : Feb 13, 2022, 2:47 PM IST

रुद्रपुर/नैनीताल:आगामी 14 फरवरी जनपद में होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जनपद उधमसिंह नगर की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी से पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने मंडी में पहुंचकर अलग-अलग टीमों से बातचीत की. जनपद की 9 विधानसभाओं में 1488 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 264 क्रिटिकल बूथ हैं. जबकि, जनपद की 9 विधानसभाओं में लगभग 13 लाख मतदाता हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया की रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी से 1488 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है. जो देर शाम तक अपने बूथों पर पहुंच जाएंगी. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में दो बूथ सखी बूथ बनाए गए हैं. जिसमें सभी कार्मिक महिलाएं हैं.

उधमसिंह नगर की नौ विधानसभा के लिए 238 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना.

वहीं, नैनीताल जिले की 6 विधानसभा में हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का सिलसिला शुरू हो गया. जिले की छह विधानसभाओं में 1008 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में 1 दिन पहले 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के मुताबिक, दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को एक ईवीएम एक्स्ट्रा दी गई है. इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित आरो को भी एक ईवीएम अतिरिक्त उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी ईवीएम में कोई तकनीकी खराबी पाई गई तो मतदान प्रभावित न हो सके. इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिले में 35 जोन और 106 सेक्टर बनाए गए हैं और 635 मतदान स्थल और 1008 पोलिंग बूथ में मतदान होगा. पारदर्शिता और सुरक्षित मतदान के लिए 9 कंपनियां सीआरपीएफ, आईटीबीपी की तैनात की गई है. जिनको 13 अधिकारी संचालित करेंगे. साथ ही 16 हजार होमगार्ड और 400 वन विभाग पीआरडी के जवान भी तैनात किए गए हैं. 12 राज्य पत्र अधिकारी 12 निरीक्षक 85 दरोगा भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 918 सिपाही, 173 महिला जवान और 123 हेड कांस्टेबल भी चुनाव पर लगाए गए हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड भाजपा का कुमाऊं में दिख रहा फोकस, जानिए क्यों उतारी स्टार प्रचारकों की फौज

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है निर्वाचन विभाग के सॉफ्टवेयर में हर 2 घंटे मतदान का अपडेट रहेगा. जिसके लिए सभी मतदान कार्मिकों को पीठासीन अधिकारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details