रुद्रपुर: 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निवार्चन आयोग ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. आयोग के मुताबिक इस बार उधम सिंह नगर में मतदाता सूची में करीब 29 हजार से अधिक नए मतदाता जोड़े गए हैं. जबकि, 17 वीं लोक सभा चुनाव के लिए इस बार जिले से 11 लाख 90 हजार 172 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
उधम सिंह नगर में 29 हजार से अधिक नए वोटर्स बदलेंगें चुनावी समीकरण
उधम सिंह नगर में मतदाता सूची में करीब 29 हजार से अधिक नए मतदाता जोड़े गए हैं. जबकि, 17 वीं लोक सभा चुनाव के लिए इस बार जिले से 11 लाख 90 हजार 172 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
बता दें कि जिले में 9 विधानसभाओं से 29 हजार से अधिक नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है. 16 वें लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 17 वें लोकसभा चुनाव में 29 हजार 5 सौ 16 मतदाता बढ़े है. जिले में इस बार 11 लाख 90 हजार 172 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. जिसमें से 6 लाख 26 हजार 331 पुरुष मतदाता हैं. जबकि, 5 लाख 63 हजार 815 महिला मतदाता हैं. वही, 26 ट्रांसजेंडर मतदाता भी इस बार उधम सिंह नगर में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इनके साथ ही जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है. जिले में कुल 5 हजार 706 सर्विस मतदाता है. जिन्हें आयोग द्वारा मेल से पोस्टल बैलेट भेजे दिए गए हैं.
ये भी पढे़:पिता का साथ देने चुनावी मैदान में उतरीं आरूषि पोखरियाल
वहीं, जिला अपर निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि इस बार जिले में 29 हजार से अधिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. साथ ही बताया की जिले में 11 लाख से अधिक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे.