उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर में महिला ने प्रेमी और उसके दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, मुकदमा दर्ज - हरिद्वार अपराध समाचार

हरिद्वार जिले के लक्सर में एक महिला ने प्रेमी और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि प्रेमी ने नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना खिलाया. जब वो बेहोश हो गई तो प्रेमी और उसके दो साथियों ने गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बना ली. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

gang rape in Laksar
लक्सर अपराध समाचार

By

Published : Mar 3, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 9:36 AM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के गांव की महिला ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी रिजवान पुत्र इमरान निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया है. महिला ने घटना की तारीख 24 फरवरी की रात बताई है.
ये है पूरा मामला:महिला कोतवाली लक्सर क्षेत्र की रहने वाली है. महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसका प्रेमी रिजवान पुत्र इमरान निवासी जगजीतपुर कनखल का रहने वाला है. तहरीर के अनुसार महिला का कहना है कि रिजवान का उसके पड़ोसी महताब पुत्र उस्मान के यहां आना-जाना है. इसके चलते रिजवान ने मुझे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया.
महिला का कहना है कि 2016 में रिजवान ने शादी का प्रस्ताव रखा. तभी से आरोपी रिजवान शादी झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करता चला आ रहा है. महिला का कहना है कि वह जब भी शादी की बात करती है तो वह कोई न कोई बहाना बना देता है. महिला का कहना है कि आरोपी का 24 फरवरी को फोन आया कि हरिद्वार कोर्ट में शादी करेंगे. उसने महिला से उसका आधार कार्ड लेकर आने को कहा.

महिला के अनुसार सुबह 11 बजे वह सिंह द्वार पर पहुंची. आरोपी रिजवान वहां पहले से ही खड़ा था. यहां महिला की आरोपी रिजवान से शादी को लेकर कहासुनी हो गयी. रिजवान महिला पर शादी न करने का दबाव बनाने लगा और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. शोरगुल सुनकर पुलिस आ गई. पुलिस दोनों को पकड़ कर कनखल थाने ले आई. दोनों को समझा कर घर भेज दिया.
महिला का कहना है कि आरोपी रिजवान का रात्रि 11 बजे फोन आया. उसने कहा कि घर से बाहर आओ. जैसे ही महिला बाहर आयी तो वह महिला को बहला फुसलाकर लक्सर में किसी अज्ञात व्यक्ति के घर पर ले गया. वहां पर पहले से ही महताब पुत्र उस्मान निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी और नाजिम पुत्र दिलशाद निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार मौजूद थे.

महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ डालकर खिला दिया. इस कारण वह बेहोश हो गई थी. फिर तीनों व्यक्तियों ने बारी-बारी उससे गैंगरेप किया. महिला का ये भी आरोप है कि इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई. जब सुबह 5 बजे महिला को होश आया तो वह इन लोगों से छुपते-छुपाते किसी अज्ञात व्यक्ति से लिफ्ट लेकर घर पहुंची.
ये भी पढ़िए: लक्सर में तीन लूट का खुलासा: पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी, तमंचा भी मिला

महिला का कहना है कि आरोपी ने धमकी दी है कि यदि यह बात किसी को बताई तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया है कि महिला की तहरीर मिल गई है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 3, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details