रुड़की: लंबे समय से घाटे की मार झेल रहा यूपीसीएल (उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटिड) अब बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ सख्त हो गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने जिले के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमें बिजली चोरी के कई मामले सामने आये. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, मंगलौर क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आये हैं.
बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से हो रही बिजली चोरी ने यूपीसीएल की नींद उड़ा रखी हैं. बिजली चोरी के कारण विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके चलते देहरादून से आई विभागीय विजिलेंस टीम ने मंगलौर पुलिस के साथ मिलकर मंगलौर में ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमें बड़ी संख्या में बिजली चोरी की घटनाएं सामने आई. विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी कर रहे 30 लोगों के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.