उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वाहन चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, CCTV में कैद हुई एक और वारदात - Police challenge vehicle theft incidents

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मद अनवर की बाइक दिन-दहाड़े चोरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की घटना की जानकारी दी.

vehicle-theft-incidents-challenge-for-roorkee-police
वाहन चोरी की घटनाओं ने किया पुलिस की नाक में दम

By

Published : Jan 2, 2020, 7:49 PM IST

रुड़की: क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. पुलिस हर रोज किसी वाहन चोर को पकड़ती है और अगले ही दिन फिर से वाहन चोरी का मामला पुलिस के सामने आ जाता है. जिसके कारण क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं. अब पुलिस वाहन चोरों से निपटने के लिए अलग से योजना बना रही है.

गौरतलब है कि रुड़की में वाहन चोर गिरोह बड़ी संख्या में सक्रिय हैं. जिसके कारण आये दिन यहां चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाले गांव का है. जहां के रहने वाले मोहम्मद अनवर की बाइक दिन-दहाड़े बाजार से चोरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की घटना की जानकारी दी.

पढ़ें-MKP कॉलेज में 45 लाख के गबन का मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

पुलिस ने भी बाइक के बारे में कई बार पूछताछ की, मगर उनके हाथ भी कुछ नहीं लगा. हालांकि बाइक चोरी की घटना बाजार की गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके सहारे अब पुलिस बाइक चोरों तक पहुंचने की जुगत में लगी है.

पढ़ें-RTO और पुलिस ने नशेड़ी वाहन चालकों पर कसा शिकंजा, 113 चालान काटे गए

कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान की जा रही है. वहीं वाहन चोरों को पकड़ने के लिए भी अब पुलिस जल्द ही एक विशेष अभियान चलाने जा रही है. उन्होंने बताया पहले जितने भी वाहन चोर के आरोपी जमानत पर बाहर आए हैं उनकी भी कुंडली को खंगाली जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details