रुड़की: क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. पुलिस हर रोज किसी वाहन चोर को पकड़ती है और अगले ही दिन फिर से वाहन चोरी का मामला पुलिस के सामने आ जाता है. जिसके कारण क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं. अब पुलिस वाहन चोरों से निपटने के लिए अलग से योजना बना रही है.
गौरतलब है कि रुड़की में वाहन चोर गिरोह बड़ी संख्या में सक्रिय हैं. जिसके कारण आये दिन यहां चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाले गांव का है. जहां के रहने वाले मोहम्मद अनवर की बाइक दिन-दहाड़े बाजार से चोरी हो गई. जिसके बाद पीड़ित ने आनन-फानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की घटना की जानकारी दी.
पढ़ें-MKP कॉलेज में 45 लाख के गबन का मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब