रुड़कीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवभूमि उत्तराखंड को अपनी मातृभूमि बताते हुए कहा कि उत्तराखंड ने देश को बहुत कुछ दिया है. उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट वीवीआईपी सीट है. मां गंगा के तट पर बसा हरिद्वार और शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात रुड़की शहर देश के लिए गौरव है. इस दौरान योगी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला कहा कि सारी दुनिया जानती है कि अयोध्या में रामलला विरजमान हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी यह साबित हो गया है, लेकिन कांग्रेस को अभी भी शक है. प्रियंका गांधी ने हिंदू आस्था का अपमान किया है.
पढ़ें-काशीपुर में जमकर गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा
वहीं कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए योगी ने कहा कांग्रेस सरकार के दौरान कांवड़ यात्रा को बाधित करने की योजना बनाई जा रही थी, आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान शंक, घण्टे, डीजे का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां तक कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसे ऐतराज है वो अपने घर बैठे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर जनता में आक्रोश है. कांग्रेस के समय में आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ा है. इसपर पूरी तरह से नकेल लगाने को पुनः केंद्र में मोदी को लाना बेहद अवश्यक है. योगी ने कहा मोदी है तो देश का विकास मुमकिन है. योगी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ अमेरिका और चीन सहानुभूति नहीं कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की सहानुभूति इमरान खान के साथ है.