उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मातृभूमि में गरजे योगी, कहा- देश के लिए अब बोझ बन चुकी है कांग्रेस, राहुल गांधी में नहीं है अक्ल - सीएम योगी, लोकसभा चुनाव 2019

योगी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला कहा कि सारी दुनिया जानती है कि अयोध्या में रामलला विरजमान हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी यह साबित हो गया है, लेकिन कांग्रेस को अभी भी शक है. प्रियंका गांधी ने हिंदू आस्था का अपमान किया है.

रुड़की में काग्रेस पर जमकर बरसे योगी.

By

Published : Apr 4, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 6:03 PM IST

रुड़कीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवभूमि उत्तराखंड को अपनी मातृभूमि बताते हुए कहा कि उत्तराखंड ने देश को बहुत कुछ दिया है. उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट वीवीआईपी सीट है. मां गंगा के तट पर बसा हरिद्वार और शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात रुड़की शहर देश के लिए गौरव है. इस दौरान योगी ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला कहा कि सारी दुनिया जानती है कि अयोध्या में रामलला विरजमान हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी यह साबित हो गया है, लेकिन कांग्रेस को अभी भी शक है. प्रियंका गांधी ने हिंदू आस्था का अपमान किया है.

रुड़की में काग्रेस पर जमकर बरसे योगी.

पढ़ें-काशीपुर में जमकर गरजे सीएम योगी, कहा- कांग्रेस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा

वहीं कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए योगी ने कहा कांग्रेस सरकार के दौरान कांवड़ यात्रा को बाधित करने की योजना बनाई जा रही थी, आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था, लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान शंक, घण्टे, डीजे का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां तक कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी, जिसे ऐतराज है वो अपने घर बैठे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर जनता में आक्रोश है. कांग्रेस के समय में आतंकवाद और नक्सलवाद बढ़ा है. इसपर पूरी तरह से नकेल लगाने को पुनः केंद्र में मोदी को लाना बेहद अवश्यक है. योगी ने कहा मोदी है तो देश का विकास मुमकिन है. योगी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ अमेरिका और चीन सहानुभूति नहीं कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की सहानुभूति इमरान खान के साथ है.

पढ़ें-अनुग्रह नारायण सिंह ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- बिना तलाक के पत्नी को छोड़ने वालों के लिए बने कानून

उन्होंने कहा प्रियंका गांधी दस दिन पहले अयोध्या गयीं थीं और देशवासियों की आस्था को ठेस पहुंचाते हुए रामजन्म भूमि को विवादित बताया और दर्शन नहीं किए, उन्होंने कहा राममंदिर का अब कोई विवाद नहीं है, मात्र जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा है. राममंदिर वहीं बनेगा जहां रामलला विराजमान हैं.

योगी ने कहा की कांग्रेस देश के लिए अब बोझ बन चुकी है. देश का आम मतदाता ये बोल रहा है कि राहुल गांधी में अक्ल नहीं है, इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी. योगी ने आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि अब देश सुरक्षित हाथों में है, उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल को गौरवशाली बताते हुए डबल इंजन सरकार की जमकर तारीफ की.

पढ़ें-निशंक बोले- जनता काम के हिसाब से देगी वोट, पहाड़ और प्लेन का मुद्दा बनाने वाले को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब​​​​​​​

इसके साथ ही रुड़की को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गंगनहर के दोनों और सड़कों के चौड़ीकरण की बात भी कही. योगी ने उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा का परचम लहराने की जनता से अपील की. उन्होंने कहा चुनाव के पहले चरण में उत्तरप्रदेश की आठों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पक्ष में माहौल बनाते हुए जनसभा को सम्बोधित किया.

Last Updated : Apr 4, 2019, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details