रुड़की:लंढौरा में बीती देर रात एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में ट्रक चालक ने ट्रक को रोका और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में ट्रक के सारे टायर जलकर राख हो गए.
बता दें, रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में बुधवार रात अचानक एक ट्रक में आग लग गई. पहले तो आसपास के लोगों के द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई.