उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलिस ने ट्रिपल तलाक के आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश - triple talaq accused arrested in Roorkee

11 सितंबर को शाइस्ता के पति शादाब ने उसे मोबाइल फोन पर तलाक दिया था. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

triple-talaq-accused-arrested-in-roorkee
ट्रिपल तलाक का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2019, 7:28 PM IST

रुड़की: मोदी सरकार द्वारा सख्त कानून बनाए जाने के बावजूद भी तीन तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ले का है. जहां पुलिस ने 21 नवंबर से फरार चल रहे ट्रिपल तलाक के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रिपल तलाक का आरोपी गिरफ्तार.

क्या था मामला

शाइस्ता की शादी 2018 में सहारनपुर थाना चरथावल के रहने वाले शादाब से हुई थी. शाइस्ता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए रुड़की सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी. जिसमें कहा गया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इसके कारण कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं, 25 मार्च को ससुराल पक्ष के लोगों ने शाइस्ता के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया था.

पढ़ें-पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली बैठक, बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर लोगों ने जताई चिंता

वहीं, 11 सितंबर को उसके पति शादाब ने मोबाइल फोन से कॉल करते हुए उसे तलाक दिया. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ ट्रिपल तलाक कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया था. एक महीने तक चली कवायद के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी शादाब को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details