उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मारपीट-झगड़ों से गुड़ मंडी व्यापारियों में रोष, अनिश्चितकालीन धरना शुरू - traders protest in Mangalore Gud Mandi

मंगलौर गुड़ मंडी में आए दिन व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं. जिस कारण सभी व्यापारियों में  काफी रोष है. नाराज व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

traders-started-indefinite-strike-regarding-security
सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने शुरू किया अनिश्चितकाल धरना

By

Published : Dec 2, 2019, 4:07 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 6:59 AM IST

रुड़की:मंगलौर गुड़ मंडी में व्यापारियों ने पुलिस सुरक्षा न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें व्यापार करते समय पुलिस द्वारा उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए. व्यापारियों का कहना है कि पहले मंडी में वाहनों के प्रवेश से पहले चेकिंग की जाती थी. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे लेकिन मंडी समिति के चेयरमैन के तबादले के बाद यहां सुरक्षा राम भरोसे है.

सुरक्षा को लेकर व्यापारियों ने शुरू किया अनिश्चितकाल धरना


बता दें कि रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में गुड़ मंडी में हर रोज लाखों का व्यापार होता है. यहां से हर रोज हजारों कुंतल कच्चा मीठा गुड़ का व्यापार होता है. व्यापारियों का कहना है कि जब हम देश में व्यापार को बढ़ावा देने और तरक्की के लिए अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं तो हमारी सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया गया है. आए दिन व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और झगड़े के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण सभी व्यापारियों में काफी रोष है.जिससे नाराज होकर सभी व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

पढ़ें-उत्तराखंड: बीजेपी ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा, 15 दिसम्बर तक चुना जाएगा प्रदेश अध्यक्ष

वहीं धरने की जानकारी मिलते ए एस डी एम रविन्द्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे. उन्होंने व्यापारियों की समस्या को सुना और आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जायेगा. एसडीएम ने कहा व्यापारियों की जो भी मांगें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जायेगा.

Last Updated : Dec 2, 2019, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details