रुड़की:जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल मंगलवार को बरौनी से अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आने से इंजन फेल हो गया. जिस वजह से ट्रेन को करीब तीन घंटे लंढौरा स्टेशन पर खड़ा रखा गया. जिसके बाद सहारनपुर से मालगाड़ी का इंजन काट कर लंढौरा रेलवे स्टेशन पर लाकर ट्रेन में लगाया गया. जांच करने पर पता चला कि इंजन के डिस्क ब्रेक में खराबी आ गई थी.
रुड़की: रेल इंजन के डिस्क ब्रेक में आई खराबी, बड़ा हादसा टला
बरौनी से अंबाला जा रही हरिहर एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आने से इंजन फेल हो गया. ट्रेन में मालगाड़ी का इंजन लगाए जाने पर चेकिंग करने पर पता चला कि इंजन के डिस्क ब्रेक में खराबी थी.
यह भी पढ़ें:रियलिटी चेक: धर्मनगरी में क्या है PM के ड्रीम प्रोजेक्ट की हकीकत, जानिए कितनी साफ हुई गंगा
वहीं, ट्रेन चालक सुशील कुमार ने बताया कि अगर समय रहते ब्रेक पर ध्यान नहीं दिया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि इंजन के डिस्क ब्रेक में खराबी आ गई थी. रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन को करीब तीन घंटे बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर रवाना किया गया. एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की सूचना से रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया.