उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शॉप में लूट, नकाबपोश बदमाश फायर झोंककर हुए फरार

रुड़की के भगवानपुर स्थित ज्वैलर्स शॉप में तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लाखों की नकदी और सोने, चांदी के आभूषण पर अपना हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ज्वैलर्स शॉप से दिन दहाड़े लाखों के जेवरात की चोरी.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:49 PM IST

रुड़की:जनपद में आज भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जिले के भगवानपुर कस्बे का है जहां बदमाश लाखों की लूट कर फरार हो गए. यह कस्बा अधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में आता है. यहां न्यू मार्केट स्थित बंसल ज्वैलर्स की शॉप से चार नकाबपोश बदमाश तमंचे के बल पर लाखों की नकदी और सोने, चांदी के जेवरात उड़ा ले गए. बदमाशों ने दुकान के मालिक पर तमंचे से वार कर घायल भी कर दिया.

ज्वैलर्स शॉप से दिन दहाड़े लाखों के जेवरात की चोरी.

यह भी पढ़ें:आपदा से काश्तकारों पर पड़ रही दोहरी मार, बिगड़ा लोगों की रसोई का बजट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. वहीं एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि बदमाश दो बाइकों पर सवार थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details