रुड़की:मंगलवार को भारी पुलिस बल की निगरानी में सालियर गांव की विशाल कांवड़ रामपुर गांव से सुरक्षित निकली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त भगवान शंकर के गीतों में झुमते हुए कांवड़ लेकर सालियर के लिए रवाना हुए. इस दौरान भक्त 108 फीट का तिरंगा भी साथ लेकर चल रहे थे. वहीं इस कांवड़ के साथ हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद रहे साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही. सालियर गांव की इस कांवड़ को देखने के लिए रामपुर गांव के ग्रामीण भी काफी संख्या में हाईवे पर पहुंचे थे.
बता दें कि 2015 में रामपुर गांव से होकर गुजर रही सालियर गांव की कांवड़ पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया था. जिसमें कई कांवड़िए घायल हो गए थे. कावड़ पर हमले के बाद क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था. साथ ही कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, कई पत्रकारों को भी काफी चोटें आई थी.