उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

टाटा मोटर्स ने किया 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया को सम्मानित, ALTROZ कार की भेंट - वंदना कटारिया

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया को टाटा मोटर्स ने एक कार सम्मान स्वरूप भेंट की है. वंदना ने कंपनी का आभार जताया है. वंदना ने कहा कि ये उपहार अन्य खिलाड़ियों के लिए हौसला अफजाई और सबक है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Sep 3, 2021, 6:44 PM IST

रुड़कीःटाटा मोटर्स की ओर से टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया को सम्मान स्वरूप एक कार भेंट की है. वंदना कटारिया ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए इस उपहार को खिलाड़ियों के लिए हौसला अफजाई बताया है. वंदना ने कहा कि ये अन्य खिलाड़ियों के लिए एक सबक होगा कि जो देश के लिए कुछ करते हैं, उनके लिए देशवासी बहुत कुछ करते हैं.

शुक्रवार को रुड़की के देहरादून रोड स्थित टाटा मोटर्स पर पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को टाटा मोटर्स की ओर से सम्मान स्वरूप एक कार भेंट की गई. इस मौके पर टाटा मोटर्स के मैनेजर ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से विश्व में भारत का डंका बजा दिया है. वंदना कटारिया तो 'हैट्रिक गर्ल' के रूप में हम सभी के दिलों में बस गईं हैं. वंदना कटारिया और पूरी महिला हॉकी टीम ने राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति भारतीयों के दिलों में प्रेम और बढ़ा दिया है. इस पहले शोरूम पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों से वंदना कटारिया का स्वागत किया गया.

वंदना कटारिया को ALTROZ कार की भेंट

बता दें कि टाटा मोटर्स ने वंदना कटारिया को TATA ALTROZ कार सम्मान स्वरूप भेंट की है. वंदना कटारिया ने भी सम्मान में मिली कार की काफी तारीफ की. इस मौके पर वंदना कटारिया ने उत्तराखंड में खिलाड़ियों को मिलने वाले अवसर पर कहा कि उत्तराखंड में पहले इतनी सुविधाए नहीं थी. लेकिन, अब सरकार द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. जिसके चलते खिलाड़ियों के लिए अवसर पैदा हो रहे हैं. आने वाले दिनों में उत्तराखंड के खिलाड़ी भी किसी अन्य राज्य से न खेलकर उत्तराखंड से ही खेलने का अवसर पाएंगे.

ये भी पढ़ेंः टोक्यो पैरालंपिकः बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचे रुद्रपुर के मनोज सरकार, शनिवार को फाइनल जंग

इस मौके पर लड़कियों के लिए उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी लड़कियों को आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए. उनपर रोक नहीं लगानी चाहिए. लड़कियों को उनके लक्ष्य तक जाने देना चाहिए और लड़कियों को भी कड़ी मेहनत करके अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को पाना चाहिए. बता दें कि हाल में वंदना कटारिया द कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटी के तौर पर शामिल हुई थीं. गुरुवार को ही वंदना मुंबई से उत्तराखंड पहुंचीं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details