रुड़की: स्वामी असीमानंद रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को नुकसान पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए, यहां तक कि भगवा आतंकवाद से हिंदुओं को जोड़ा गया और भाजपा को नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई. स्वामी असीमानंद ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने साधु-संतों को बदनाम करने की कोशिश की, इसलिए कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
स्वामी असीमानंद: मुस्लिमों को खुश करने के लिए कांग्रेस ने हिंदुओं को किया नाराज - रुड़की
बम धमाके के आरोप में बरी हुए स्वामी असीमानंद पहली बार रुड़की पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों को खुश करने के लिए देश के हिंदुओं को नाराज कर दिया.
वहीं, स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने भी पत्रकारों से बातचीत की, कहा कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार विजय हुई है. भाजपा ने धारा 370 और राम मंदिर के मुद्दे पर प्रतिबद्धिता जताई है. ऐसे में उम्मीद है कि केंद्र सरकार अब जल्द ही इस दिशा में काम करेगी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या वृद्धि है, जो आने वाले सालों में देश के लिए घातक साबित होगी. ऐसे में केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर कानून बनाना होगा. उन्होंने स्वामी असीमानंद पर लगे हिंदू आतंकवाद के आरोपों का विरोध करते हुए कहा कि स्वामी असीमानंद तपस्वी संत हैं और उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को नया जीवन देने का काम किया है. ऐसे में उन पर तरह-तरह के आरोप लगाना निंदनीय है.