उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत - Uttar Pradesh

चुनाव ड्यूटी में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से रुड़की आये होम गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख सहकर्मी उसे नजदीकी सिविल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. , ,,,,, , , ,

डाक्टरों से होमगार्ड धर्मपाल की मौत की जानकारी लेतें सीओ सिटी चंदन सिंह.

By

Published : Apr 11, 2019, 1:16 PM IST

रुड़की: निर्वाचन ड्यूटी में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से रुड़की आये होम गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख सहकर्मी उसे नजदीकी सिविल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

जानकारी देतें सीओ सिटी चंदन सिंह.


बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से रुड़की आये धर्मपाल की झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर गांव में तैनाती थी. जहां सुबह 8 बजे के लगभग ड्यूटी में तैनात धर्मपाल की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे आननफानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

रुड़की सीओ सिटी चंदन सिंह ने बताया कि माधोपुर गांव में ड्यूटी पर तैनात जवान को सुबह से ही उल्टी की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद उसको सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने बताया कि होम गार्ड को मिर्गी का दौरा पड़ा था.

जिसके बाद अचानक ही हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई. साथ ही उन्होंने बताया कि होमगार्ड धर्मपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. मृतक धर्मपाल के परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details