रुड़की: निर्वाचन ड्यूटी में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से रुड़की आये होम गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख सहकर्मी उसे नजदीकी सिविल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से रुड़की आये धर्मपाल की झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर गांव में तैनाती थी. जहां सुबह 8 बजे के लगभग ड्यूटी में तैनात धर्मपाल की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे आननफानन में रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.