उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर के सरकारी दफ्तरों में SDM का छापा, 30 से ज्यादा कर्मचारी मिले अनुपस्थित - देहरादून आरटीओ ऑफिस

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी बेलगाम हैं. कोई दफ्तर नहीं आता तो कोई समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं होता. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के आरटीओ ऑफिस में अराजकता पकड़ी थी. गुरुवार को लक्सर के उप जिलाधिकारी ने कई विभागों में छापा मारा तो 30 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले.

Laksar Government Office News
लक्सर सरकारी दफ्तर समाचार

By

Published : May 20, 2022, 7:51 AM IST

लक्सर: उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास समिति व गन्ना विकास परिषद समेत चार सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 30 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. जिनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी दी गई है.

उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास समिति, गन्ना विकास परिषद, ऊर्जा निगम विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सहकारी गन्ना समिति कार्यालय में 38 कर्मचारी कार्यरत हैं. निरीक्षण में वहां 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी है.
ये भी पढ़ें: चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड

इसके बाद एसडीएम ने ऊर्जा निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. ऊर्जा निगम में से दो कर्मचारी नदारद मिले. एक कर्मचारी उसी दौरान कार्यालय आया. यहां उपनल के दो कर्मचारी भी गैरहाजिर थे. बिजली सब स्टेशन पर एक स्थाई और 6 उपनल कर्मियों में से पांच गैरहाजिर थे. उपजिलाधिकारी ने बताया कि गैरहाजिर कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है.

देहरादून आरटीओ ऑफिस में मिले थे 80 कर्मी अनुपस्थित:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी 18 मई को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में छापा मारा था. मुख्यमंत्री को 80 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे. इससे नाराज होकर सीएम धामी ने देहरादून के RTO दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details