रुड़की:आईआईटी रुड़की में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक पर ठगी का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत आईआईटी प्रबंधन ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं आईआईटी प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक वरिष्ठ सहायक को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल रुड़की पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें आईआईटी संस्थान के एक वरिष्ठ सहायक पर बैंक के जरिए ठगी करने की कोशिश का आरोप लगाया है. पुलिस को दी गई तहरीर में आईआईटी के रजिस्ट्रार प्रशांत गर्ग ने बताया है कि वरिष्ठ सहायक ने विभागीय पत्र पर संस्थान के अधिकारियों के हस्ताक्षर कराने के बाद 5 लाख 31 हजार रुपए अपने निजी खाते में डालने के लिए बैंक में जमा किए थे. शक होने पर बैंक अधिकारियों ने प्रबंधन से संपर्क किया तो मामले का खुलासा हुआ. वहीं पुलिस ने आईआईटी के वरिष्ठ सहायक के साथ ही बैंक मैनेजर के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.