उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मनरेगा में धांधली के आरोपों की जांच करने पहुंची टीम, जमकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

सढ़ोली गांव में लंबे समय से मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायतों की जांच करने पहुंची टीम के सामने दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ.

मनरेगा कार्यों की जांच को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ हंगामा.

By

Published : May 6, 2019, 11:48 PM IST

Updated : May 7, 2019, 12:00 AM IST

रुड़की:सढ़ोली गांव में लंबे समय से मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायते आ रही थी. जिसके बाद सोमवार को शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उत्तरखंड शासन की ओर से एक टीम मामले की जांच के लिए सढ़ोली गांव पहुंची. इस दौरान टीम के सामने दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, जांच करने पहुंचे अधिकारी मनरेगा के सभी रिकॉर्ड को अपने साथ ले गए.

मनरेगा कार्यों की जांच को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ हंगामा.

दरअसल, देहरादून शासन को लंबे समय से सढ़ोली गांव में मनरेगा के कार्यों की हेरा फेरी की शिकायतें मिल रही थी. ग्रामीणों का आरोप था कि ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ा घोटाला किया है. जिसके प्रमाण भी उनके पास मौजूद हैं.

पढ़ें:BJP नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनाव की कमान, सनी देओल को जिताने पंजाब पहुंचे निशंक

वहीं, शिकायत की जांच के लिए उत्तराखंड शासन ने एक टीम को सोमवार को रुड़की के सढ़ोली गांव भेजा. जहां ग्राम्य विकास विभाग के मोहम्मद असलम और जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने ग्रामीणों और मनरेगा कर्मचारियों के बयान दर्ज किए . इस दौरान ग्राम प्रधान समर्थक और ग्रामीण आमने सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ.

घटना के बाद ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी मोहम्मद असलम ग्राम पंचायत में रखे मनरेगा के सभी रिकॉर्ड को अपने साथ ले गए . उन्होंने बताया कि मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रमुख सचिव को सौंपी जाएगी.

Last Updated : May 7, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details