रुड़की: सनातन संस्कृति की रीढ़ कही जाने वाली गंगा दुनिया की ऐसी अनोखी नदी है जो धरातल पर विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोधी समझे जाने वाले हिन्दू मुस्लिम को एकता के सूत्र में पिरोती है. हिंदू धर्म में गंगा को पापों से मुक्ति दिलाने वाली नदी के तौर पर जाना जाता है. यही कारण है कि हरिद्वार में हर वर्ष लाखों श्रद्दालु यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं. हरिद्वार के गंगा घाटों पर लगने वाली पर्यटकों की भीड़ को कम करने लिए अब रुड़की गंगनहर के घाटों को बनाने और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. जिसका काम कुंभ से पहले होने की संभावना जताई जा रही है.
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने गंगनहर के सौन्दर्यीकरण और घाट के निर्माणकार्य को हरी झंडी दिखा दी है. इस दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि जो वादे चुनावों के समय उन्होंने जनता से गए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है. बत्रा ने कहा कि रुड़की को ग्रीन स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही रुड़की नगर की तमाम सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. प्रदीप बत्रा ने कहा कि गंगनहर के पुराने घाटों का जीर्णोंद्वार और दो नए घाटों को बनाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा. जिसके लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है.