रुड़की: भगवानपुर में मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पिछले 10 दिनों से धरने पर हैं. उनका आरोप है कि वह अपनी समस्या को लेकर कुछ दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री से मिली थी. वहीं मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन में उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने जल्द मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
पढ़ें-आयुष कॉलेजों की फीस वृद्धि को लेकर HC के अंतिम निर्णय का इंतजार