रुड़की: मंगलौर के नारसन ब्लॉक में प्रमाण-पत्र के नाम पर छात्रों से जमकर उगाही की जा रही है. यहां छात्र-छात्राओं से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर सौ-सौ रुपए लिये जा रहे हैं और ये सब जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा है. प्रमाण-पत्र बनाने गये एक छात्र ने वसूली का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कर्मचारी किस तरह से प्रमाण-पत्र बनाने के एवज में रुपयों की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, ये पूरा मामला मंगलौर विधानसभा का है. जहां नारसन ब्लॉक में राहुल नाम का एक कर्मचारी प्रमाण-पत्र बनाने के नाम छात्रों से उगाही कर रहा है. एक छात्र जब अपना प्रमाण-पत्र बनवाने के नारसन ब्लॉक पहुंचा तो प्रमाण पत्र बनाने वाले ने इसकी एवज में पैसों की मांग की. जिसका कि छात्र ने विरोध किया. इस दौरान छात्र और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई. जिसे छात्र ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
पढ़ें-बाण गंगा नदी किनारे कब्जा कर खेती कर रहे भू-माफिया, HC ने सरकार से मांगा जवाब