उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर कर्मचारी कर रहे वसूली, छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल - Uttarakhand News

रुड़की ने नारसन ब्लॉक में प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर छात्रों से पैसे वसूले जा रहे है. जिसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने एक छात्र के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कर्मचारी की वीडियो वायरल .

By

Published : Aug 10, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:02 PM IST

रुड़की: मंगलौर के नारसन ब्लॉक में प्रमाण-पत्र के नाम पर छात्रों से जमकर उगाही की जा रही है. यहां छात्र-छात्राओं से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर सौ-सौ रुपए लिये जा रहे हैं और ये सब जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा है. प्रमाण-पत्र बनाने गये एक छात्र ने वसूली का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कर्मचारी किस तरह से प्रमाण-पत्र बनाने के एवज में रुपयों की मांग कर रहे हैं.

छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल.

दरअसल, ये पूरा मामला मंगलौर विधानसभा का है. जहां नारसन ब्लॉक में राहुल नाम का एक कर्मचारी प्रमाण-पत्र बनाने के नाम छात्रों से उगाही कर रहा है. एक छात्र जब अपना प्रमाण-पत्र बनवाने के नारसन ब्लॉक पहुंचा तो प्रमाण पत्र बनाने वाले ने इसकी एवज में पैसों की मांग की. जिसका कि छात्र ने विरोध किया. इस दौरान छात्र और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई. जिसे छात्र ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

पढ़ें-बाण गंगा नदी किनारे कब्जा कर खेती कर रहे भू-माफिया, HC ने सरकार से मांगा जवाब

जब छात्र कर्मचारियों की ये हरकत मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था तभी कुछ की नजर कैमरे पर पड़ गई. जिसके बाद ब्लॉक कर्मचारियों ने छात्र को अंदर ही पीटना शुरू कर दिया. छात्र ने जब गिड़गिड़ा कर सहायक विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की तो वो भी उसे पाठ पढ़ाने लगे. बता दें कि कोई भी विभाग प्रमाण-पत्र बनाने की रसीद आवेदक को देता है लेकिन यहां पैसे लिये जाने के बाद भी आवेदक को किसी प्रकार की रसीद नहीं दी गई. उल्टा उसके पूछने और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी गई.

पढ़ें-DG अशोक कुमार ने पीसीएस में चयनित होनहारों को किया सम्मानित, कहा- आम जनमानस को दिलवाएं न्याय

बता दें कि शासन से किसी भी प्रमाण पत्र की रसीद किसी भी आवेदक को दी जाती है उस पर शुल्क भी लिखा रहता है. ऐसे में जब एक परेशान छात्र अपना प्रमाण-पत्र बनवाने गया तो उसे कोई भी रसीद नहीं दी गयी बल्कि अपनी करतूत मोबाइल में कैद होने से नाराज़ राहुल नामक कर्मचारी और उसके साथियों ने छात्र की ही जमकर धुनाई कर दी.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details