उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मोदी ने विदेशों में की भारत की साख ऊंची, फिर से बनेगी सरकार: राजनाथ सिंह

झबरेड़ा में 'हम सब चौकीदार हैं' कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पक्ष में वोट करने की अपील की.

रुड़की में गृह मंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Apr 1, 2019, 11:36 PM IST

रुड़की: झबरेड़ा में 'हम सब चौकीदार हैं' कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनने जा रही है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहता है और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की 5 साल की सरकार में कोई दागदार काम नहीं हुआ. मोदी ने विदेश जाकर भारत की साख को ऊंचा किया है और किसानों को बड़ी आसानी से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा चौकीदार चोर नहीं बल्कि दोबारा से प्रधानमंत्री बनने योग्य है.

पढ़ें:बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, चुनाव बहिष्कार का किया एलान

जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉ. निशंक ने अब तक बहुत ही अच्छा कार्य किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हर रूप में दोबारा सांसद बनने योग्य हैं. इसलिए आप सभी उन्हें वोट देकर इस बार भी संसद बनाने का काम करें.

रुड़की में गृह मंत्री राजनाथ सिंह.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान पर किए गए हमले का सबूत मांगा जाता है. हमारा खुफिया विभाग जानता है कि हम ने कितने पाकिस्तानी फौजियों को करारा जवाब दिया है और हम पूरी तरह से पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सक्षम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details