रुड़की: झबरेड़ा में 'हम सब चौकीदार हैं' कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनने जा रही है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहता है और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को आतुर है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की 5 साल की सरकार में कोई दागदार काम नहीं हुआ. मोदी ने विदेश जाकर भारत की साख को ऊंचा किया है और किसानों को बड़ी आसानी से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा चौकीदार चोर नहीं बल्कि दोबारा से प्रधानमंत्री बनने योग्य है.