रुड़की:बीते कुछ समय से पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों की संख्या में दिन और रात मुस्लिम महिलाओं के साथ दूसरे समाजसेवी महिलाएं भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं, मंगलौर में भी महिलाएं इस कानून के खिलाफ एकजुट होने जा रही है. जहां वह नागरिक संसोधन कानून का विरोध करेंगी.
बता दें कि रुड़की के मंगलौर के बड़े मदरसे में भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं अपने बच्चों सहित पहुंची. जहां उन्होंने नए कानून सीएए, एनआरसी और एनपीआर का पुरजोर विरोध किया. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि यह कानून संविधान के खिलाफ है. जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.