उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

CAA और NRC पर विरोध जारी, मुस्लिम महिलाओं ने भरी हुंकार - मुस्लिम महिलाओं के साथ अब समाजसेविकाएं

देशभर में लंबे समय से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाएं विरोध कर रही हैं. जिनके साथ अब दूसरी समाजसेवी महिलाएं भी शामिल हो रही है.

protest against amendment laws.
CAA पर रुड़की के मंगलोर में बड़े मदरसे में विरोध जारी.

By

Published : Jan 18, 2020, 4:36 PM IST

रुड़की:बीते कुछ समय से पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में हजारों की संख्या में दिन और रात मुस्लिम महिलाओं के साथ दूसरे समाजसेवी महिलाएं भारी तादाद में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं, मंगलौर में भी महिलाएं इस कानून के खिलाफ एकजुट होने जा रही है. जहां वह नागरिक संसोधन कानून का विरोध करेंगी.

CAA पर विरोध जारी.

बता दें कि रुड़की के मंगलौर के बड़े मदरसे में भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं अपने बच्चों सहित पहुंची. जहां उन्होंने नए कानून सीएए, एनआरसी और एनपीआर का पुरजोर विरोध किया. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि यह कानून संविधान के खिलाफ है. जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:ऋषिकेश: कृषि मंडी को दूसरी जगह किया जाएगा शिफ्ट, जाम के झाम से मिलेगी निजात

वहीं, शहर काजी मुफ्ती मासूम कासमी का कहना है कि इस कानून को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएग. इसलिए हम सभी ने अपने घरों की महिलाओं को जागरूक करने का काम किया है. वह अपने घरेलू काम में ही व्यस्त रहती थी, जिन्हें अब देश के हालात के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details