उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सेना के गेट को लेकर विवाद, सैन्य क्षेत्र में धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण - आर्मी गेट को लेकर प्रदर्शन

Roorkee news
सेना के गेट को लेकर विवाद

By

Published : Jan 25, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 4:28 PM IST

12:07 January 25

रुड़की में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आर्मी एरिया में प्रदर्शन कर रहे हैं.

सेना के गेट को लेकर विवाद.

रुड़की:टोडा कल्याणपुर गांव में सेना और ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर सेना की ओर से बनाए जाने वाले गेट को लेकर सेना और ग्रामीण आमने सामने आ गए हैं. ग्रामीणों ने सैन्य एरिया में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं, प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सेना के जवान मौके पर मौजूद हैं.

दरअसल, कल्याणपुर गांव को जाने वाले रास्ते पर सेना के द्वारा एक गेट बनाया जा रहा है. जिसे लेकर बीते लंबे समय से ग्रामीण आर्मी परिसर से रास्ता खुलवाने की मांग कर रहे हैं. जबकि, गांव में आने जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. ऐसे में ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार सुबह सैकड़ों ग्रामीण सैन्य एरिया में पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः गन्ना भुगतान न होने से गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम गोपाल सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण गेट खुलवाने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते लंबे समय से सेना उनके रास्ते को बंद कराना चाहती है. अब सेना के जवान रास्ते पर गेट लगा रहे हैं. जिससे उनका रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और वे अपने गांव से बाहर नहीं निकल पाएंगे.

ग्रामीणों का आरोप है कि अगर सेना ने जल्द ही गेट ना खोला तो वो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे. उधर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों ने सेना के बड़े अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया है और वार्ता करने की कोशिश कर रहे हैं. रास्ते का विवाद नहीं सुलझने से ग्रामीण और सेना के बीच भारी तनाव देखने को मिल रहा है. 

Last Updated : Jan 25, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details