रुड़कीः दिन-दहाड़े बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली - Uttarakhand News
19:01 July 10
sample title
रुड़की:नगर के नंदविहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को घर से बाहर बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद घायल प्रॉपर्टी डीलर सुभाष को रुड़की सिविल अस्पताल से हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गंग नहर कोतवाली की नंदविहार कॉलोनी में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर सुभाष की छाती पर एक के बाद कई फायर की. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गये. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए घायल प्रॉपर्टी डीलर सुभाष को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है.
वहीं घटना की जानकारी देते हुए रुड़की सीईओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताय कि ये मामला प्रॉपर्टी या अन्य किसी विवाद से जुड़ा हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान के आदेश जारी कर दिए गए हैं. बदमाशों की पहचान के लिए प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.
बता दें कि लगभग 5 माह पहले भी इसी इलाके में जेल में बंद एक कुख्यात बदमाश ने एक बड़े प्रॉपर्टी डीलर को भी इसी तरह मौत के घाट उतारा था. जिसके बाद एक बार फिर से हुई ऐसी घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सावालिया निशान लगाती है.