रुड़की: सांस्कृतिक नगरी में पूरी तरह से निकाय चुनाव का बिगुल बच चुका है. अधिकांश मेयर पद के प्रत्याशियों ने अपने नये कार्यालयों का उद्घाटन कर चुनाव की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी शहर में घूम-घूमकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने के साथ कार्यक्रमों के जरिए अपनी-अपनी ताकत दिखाने में व्यस्त हैं.
बता दें कि रुड़की शहर पूरी तरह से नगर निगम के चुनावी रंग में रंग चुका है. इसी कड़ी में रविवार को भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा का भी आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और अन्य कई बड़े नेता शामिल हुए. सभी लोगों ने मंच से जीत का दंभ भरते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें-तीर्थाटन पुरोहितों को दान दिए बिना अधूरा है, पुराणों में लिखी है ये रोचक कथा