रुड़की: नगर में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी, टप्पेबाजी, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इन सभी अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शहर की पॉश कालोनियों और सेंसटिव इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी. लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी शहर में कैमरे नहीं लग पाये हैं. जिसके चलते अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं.
आपको बता दें कि शहर में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कुछ समय पूर्व एक योजना बनायी थी. जिसके चलते शहर की पॉश कॉलोनी और सेंसटिव जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधियों की हरकतों को कैमरों में कैद करने की योजना थी. ताकि बदमाशों की पहचान कर घटनाओं पर अंकुश लगया जा सके. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी पुलिस की योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. जिससे चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. जिनसे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.