उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सुदेश हत्याकांडः आरोपियों ने यूट्यूब देख बनाई हत्या की प्लानिंग, पूर्व प्रेमिका ने भी दिया साथ - plumber sudesh murder case

रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने प्लम्बर सुदेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

प्लम्बर सुदेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Sep 11, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 6:58 PM IST

रुड़की: सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने प्लम्बर सुदेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में मृतक के परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी सेंथिल अबुदई ने बताया कि आरोपियों ने मौत की साजिश यूट्यूब पर देखकर रची थी. साथ ही कहा कि मामले में एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.

प्लम्बर सुदेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

बता दें कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरी निवासी 40 वर्षीय सुदेश की रविवार 8 सितंबर को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मामले में बाइक सवार दो युवकों की संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें:सर्राफा व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, सुदेश की भाभी की बहन रोमा सुदेश के मकान में किराए पर रहती थी. इस दौरान सुदेश और रोमा के बीच अवैध संबंध बन गए. इस बात की भनक घरवालों को लगी तो उन्होंने रोमा को समझाया, इसपर रोमा ने सुदेश से मिलना बंद कर दिया. जिसके बाद रोमा अपने भांजे आकाश की मदद से एक बार फिर अपने पहले प्रेमी विकास से मिली. रोमा ने विकास को बताया कि सुदेश के साथ उसके अवैध संबंध थे. लेकिन अब वह सुदेश को पसंद नहीं करती.

उधर, सुदेश को रोमा और विकास के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई और वो रोमा से संबंध बनाने की जबर्दस्ती करने लगा. जिस कारण रोमा ने विकास और अपने भांजे आकाश के साथ मिलकर सुदेश की मौत की साजिश रची. विकास ने यूट्यूब पर हत्या से संबंधित कई वीडियो देखकर प्लान बनाया.

प्लान के तहत विकास ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट के एक मोबाइल से सुदेश को फोन किया और एक बोरवेल लगाने की बात कही. जिसके बाद वे सुदेश को रविवार को उसके घर से पल्सर बाइक पर बैठाकर बाजुहेड़ी मार्ग ले गए. जहां आरोपी विकास और कपिल ने गन्ने के खेत में ले जाकर सुदेश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

वहीं, इस मामले में पुलिस ने विकास और कपिल को सिडकुल सलेमपुर के पास से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा रोमा को भी गिरफ्तार किया है. जबकि रोमा का भांजा आकाश अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

Last Updated : Sep 11, 2019, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details