उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

खन्ना होटल में चल रहे देह व्यापार पर बजरंग दल ने छापा मारा. बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है. होटल नगर निगम के पूर्व पार्षद बेबी खन्ना के भाई का है.

देह व्यापार

By

Published : Jul 8, 2019, 8:26 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार रोड स्थित खन्ना होटल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने छापा मारकर देह व्यापार में शामिल करीब दर्जन भर युवक युवतियों को पकड़ा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने होटल में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि होटल में खुले तौर पर देह व्यापार कराया जा रहा है. बजरंग दल द्वारा हंगामा करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया और सभी युवक व युवतियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

खन्ना होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

आपको बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि खन्ना होटल में युवक और युवती ठहरे हुए हैं. तभी बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हुए और होटल पर छापा मार दिया. जिसके बाद उन्हें पता चला कि होटल सिर्फ देह व्यापार के लिए ही इस्तेमाल होता है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल मैनेजर से ठहरे हुए लोगों की आईडी मांगी तो पता चला कि होटल के कई कमरों में अलग-अलग युवक और युवतियां ठहरे हुए हैं, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सभी कमरों के दरवाजे खुलवाए और करीब एक दर्जन युवक युवतियों को पकड़ा.

बता दें कि होटल के बारे में जानकारी मिली है कि यह होटल नगर निगम के पूर्व पार्षद बेबी खन्ना के भाई का है. जिसमें आम लोग होटल में न के बराबर ही आते हैं. होटल के कमरे सिर्फ देह व्यापार के लिए इस्तेमाल होते हैं.

यह भी पढ़ेंः बाबा रामदेव के साथ धोखाधड़ी, पतंजलि स्टोर में बिकता मिला 'जहर'?

बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि पकड़ी गई एक युवती का कहना है कि मैनेजर ने ही उसे युवक के कमरे में भेजा था. पुलिस अब होटल के मालिक और होटल के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है.

दूसरी ओर सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम खन्ना होटल पहुंची थी. जहां से सात लड़कियों और पांच लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details