उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्सर: रेलवे क्रॉसिंग दे रहा हादसों को दावत, नागरिकों ने की अंडरपास बनाने की मांग - luxoe railway crossing

लक्सर में रेलवे अंडर पास बनाए जाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. बढ़ते हादसों के बाद स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे अंडरपास बनाए जाने की मांग की गई है.

luxor
रेलवे क्रॉसिंग दे रहा हादसों को दावत.

By

Published : Dec 25, 2019, 2:21 PM IST

लक्सर:लक्सर-हरिद्वार रेलवे क्रॉसिंग पूरी तरह बंद करने के बाद लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस करने में दिक्कतें आ रही हैं. वहीं लगातार हो रहे हादसों के चलते रेलवे अंडर पास बनाए जाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. लोगों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते हादसों का डर बना रहता है, जिसे लेकर लोगों ने जल्द से जल्द अंडरपास बनाए जाने की मांग की है.

रेलवे क्रॉसिंग दे रहा हादसों को दावत.

पढ़ें-गंगा किनारे अवैध निर्माण के खिलाफ चला MDDA का डंडा, 2 निर्माणाधीन भवन सील

बता दें वर्ष 2010 में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर नगर के बीचोंबीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया था, जिसके बाद रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया था. वहीं रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद स्थानीय लोगों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रेलवे लाइन क्रॉस कर इधर से उधर आया जा रहा है, जिस पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. हाल ही में 10 दिन पूर्व रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे एक बाइक सवार युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते रह गया. युवक बाल-बाल बचा था. साथ ही ट्रेन को मौके पर ही रोकना पड़ा था.

वैसे तो स्थानीय लोगों द्वारा पिछले लंबे समय से यहां रेलवे अंडरपास बनाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन हाल ही में हुए हादसे के बाद उक्त मांग जोर पकड़ने लगी है. हादसे के बाद से ही स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से जल्द से जल्द ओवर ब्रिज के निकट रेलवे अंडरपास बनाए जाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details