उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - इलाज के दौरान मौत

विनय विशाल अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

रुड़की

By

Published : Feb 3, 2019, 8:31 PM IST

रुड़की: विनय विशाल अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. हंगामे के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया.

रुड़की

मृतक के परिजनों ने बताया कि इनाम चौधरी को मामूली बीमारी के चलते एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अस्पताल के स्टाफ की बड़ी लापरवाही के चलते इनाम की मौत हो गई. वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस ने अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.

पढ़ें-कुमाऊं फर्जी डिग्री मामला: गिरोह के भंड़ाफोड़ के लिए देशभर में होगी छापेमारी

मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details