रुड़की: नगर के मंगलौर में बन रहे स्लाटर हाउस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक ओर सरकार स्लाटर हाउस बनने के पक्ष में है. वहीं दूसरी ओर अन्य राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. जिसे लेकर राष्ट्रीय आतंकनाशी मंच के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया. वहीं, स्लाटर हाउस का काम नहीं रोके जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
स्लाटर हाउस के विरोध में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन करते राष्ट्रीय आतंकनाशी के कार्यकर्ता. आतंकनाशी मंच संयोजक पंकज ने बताया कि विकास के नाम पर सरकार स्लाटर हाउस को खुलवाने का काम कर रही है. लेकिन यह स्लाटर हाउस जन भावनाओं को कुचलकर खोला जा रहा है.
ये भी पढ़े:खड़िया खनन को लेकर ग्रामीणों ने DM ऑफिस पर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने आरोप लगाया कि इस स्लाटर हाउस को राज्य सरकार दस करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है. उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस प्रकार के कृत्य को अंजाम नहीं देने दिया जाएगा. इस स्लाटर हाउस का काम नहीं रुका तो 6 जुलाई को मंगलौर क्षेत्र में 25 गांवों की पंचायत आयोजित की जाएगी. जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी.