उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

छात्र ने फाड़ी भीमराव अंबेडकर की फोटो, विरोध करने पर दलित को भी पीटा - भीमराव अंबेडकर का फोटो फाड़े जाने पर दलितों का विरोध

रुड़की के धनोरी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो फाड़े जाने का मामला सामने आया है. जिससे दलित समाज के लोगों में आक्रोश है.

कॉलेज में दलितों का हंगामा.

By

Published : Oct 1, 2019, 1:54 PM IST

रुड़की:जिले के राजकीय इंटर कॉलेज की क्लास में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो फाड़े जाने पर हंगामा हो गया. वहीं कुछ लोगों ने विरोध कर रहे दलित छात्रों की पिटाई कर दी. जिसके बाद आक्रोशित दलित छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा होकर हंगामा किया. घटना के बाद से कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है.

रुड़की के धनोरी में राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के एक छात्र ने क्लास रूम में लगे बाबा साहब अंबेडकर का फोटो फाड़ कर नीचे फेंक दिया. जिसके बाद दलित छात्रों ने इस बात का विरोध किया, लेकिन दबंग छात्र ने बाहरी अन्य लड़कों को बुला कर उन्हें बेरहमी से पीटा. जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी.

कॉलेज में दलितों का हंगामा.

यह भी पढ़ें:कुपोषण को मात देने के लिए लाखों लोगों तक पहुंची उत्तराखंड सरकार

वहीं बाबा साहेब के फोटो फाड़े जाने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई है. जिस पर दलित समाज ने आरोपियों के खिलाफ धनोरी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details