उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की: मेयर पद के लिए कांग्रेस ने घोषित किया प्रत्याशी, श्रेष्ठा राणा पर जताया भरोसा

रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने श्रेष्ठा राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. श्रेष्ठा राणा निवर्तमान मेयर यशपाल राणा की पत्नी हैं.

कांग्रेस ने मेयर पद के लिए घोषित किया प्रत्याशी.

By

Published : Oct 31, 2019, 9:35 PM IST

रुड़की: शहर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल बनने लगा है. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने पूर्व में पार्षद रहीं और निवर्तमान मेयर यशपाल राणा की पत्नी को इस बार टिकट दिया है. उन्हें टिकट मिलने से पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा के पुत्र रजनीश शर्मा को बड़ा झटका लगा है. वहीं बात अगर अन्य दलों की करें तो अभी तक किसी अन्य पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

पढ़ें-..तो क्या ओंकारेश्वर मंदिर में प्रवेश नहीं करेगी बाबा केदार की डोली, जानें कारण

रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने श्रेष्ठा राणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. श्रेष्ठा राणा निवर्तमान मेयर यशपाल राणा की पत्नी हैं. टिकट के लिए मनोहर लाल शर्मा के पुत्र रजनीश शर्मा एवं श्रेष्ठा राणा के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था. कड़ी माथापच्ची के बाद कांग्रेस हाईकमान ने गुरुवार देर शाम को मेयर पद के लिए श्रेष्ठा का नाम फाइनल किया. श्रेष्ठा राणा पिछले बोर्ड में पार्षद रह चुकी हैं. टिकट की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. घोषणा होते ही उनके समर्थक पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं.

पढ़ें-देहरादूनः अंडर-23 मेंस वनडे ट्रॉफी आज से, पहले दिन भिड़ेंगी ओडिशा-छत्तीसगढ़ की टीमें

कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद लोगों को भाजपा, बसपा और अन्य दलों के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है. वहीं टिकट की दौड़ में श्रेष्ठा के प्रतिद्वंद्वी रहे रजनीश शर्मा का अगला कदम क्या होगा इस पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details